MP Board Class 12th Chemistry Important Questions 2021

MP Board Class 12th Chemistry Important Questions 2021: Hello Friends!! हमारे नए blog में आपका स्वागत है। इस blog में रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न (MP Board Class 12th Chemistry Important Question 2020-21 ) दिए गए हैं। इन प्रश्नो को याद करके आप आसानी से अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। दिए गए प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और अपनी परीक्षा की तैयारी करें।
नीचे दिए गए सभी प्रश्न नए पाठ्यक्रम (syllabus) पर आधारित हैं जो COVID-19 के दौरान बदल दिए गए थे।

MP Board Class 12th Chemistry Important Questions 2021

Class 12th Students के लिए एक Important Year है, क्योंकि इसमें वे जो Marks प्राप्त करते हैं वह उनके Career को आगे बढ़ा या तोड़ सकता है। एक छात्र जो Engineering या Medical में उच्च अध्ययन और कैरियर की योजना बनाता है, उसे Class 12th Chemistry एक उचित आधार प्राप्त करना होगा। इसलिए, उन्हें MP Board Class 12th Chemistry Questions 2021 पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

ये प्रश्न MP Board Class 12th Chemistry Syllabus के अनुसार महत्वपूर्ण अवधारणाओं को Cover करते हैं, जिससे छात्रों को Subject के बारे में स्पष्ट विचार मिलेगा।
इन प्रश्नों को पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों की एक श्रृंखला से इकट्ठा किया जाता है, जो अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार को देखने के लिए विश्लेषण करते हैं।

एमपी बोर्ड कक्षा 12 वीं रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न 2021

इकाई 2: विलयन (Solution)

  1. मोलरता एवं मोललता को परिभाषित करो ।
  2. मोल प्रभाज (अंश) को परिभाषित करो।
  3. PPM संद्राता से आप क्या समझते हो ।
  4. हेनरी का नियम लिखिए। एवं इसके दो अनुप्रयोग लिखो।
  5. अणुसंख्यक गुणधर्म क्या होते है|
  6. अर्द्धपारगम्य झिल्ली क्या होती हैं?
  7. NaoH के 4.0 ग्राम प्रति लीटर संद्रता वाले विलयन की मोलरता ज्ञात कीजिए ।
  8. विलयन की परिभाषा दीजिए। कितने प्रकार के विभिन्न विलयन सम्भव है ? प्रत्येक प्रकार के विलयन के संबंध में एक – एक उदाहरण देकर समझाइए।
  9. राउल्ट का नियम क्या है ? इसका गणितीय व्यंजन न्यूनतम कीजिए
  10. हैनरी का विलेयता सम्बंधी नियम कीजिए । गैसो की द्रवो में विलेयता को प्रभावित करने वाले कारक लिखिए।
  11. आदर्श एव अनादर्श विलयनो से आप समझते हो ? उदाहरण देकर समझाइये |
  12. मोलल क्वथनांक उन्ययन स्थिरांक किसे कहते है ? किसी विलेय की मोललता और क्वथनांक में सम्बंध स्थापित कीजिए।
  13. मोलल हिमांक उन्ययन स्थिरांक किसे कहते है ? किसी विलेय की मोललता और हिमांक में अवनमन में सम्बंध स्थापित कीजिए ।
  14. परासरण की परिभाषा दीजिए। परासरण एवं विसरण में अंतर लिखिए ।
  15. मोलरता एवं मोललता में अंतर लिखिए।

इकाई 3: वैद्युतरसायन (Electrochemistry)

  1. कोलरॉश का नियम लिखिए एवं इसके अनुप्रयोगो का वर्णन कीजिए ।
  2. मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रॉड क्या है ? यह कैसे बनाया जाता है ।
  3. सेल स्थिरांक किसे कहते है ? विशिष्ट चालकता एवं सेल स्थिरांक के बीच क्या संबंध है ।
  4. जंग (संसारण) का विद्युत रासायनिक सिद्धांत लिखिए एवं इसे प्रभावित करने वाले कारक व बचाने के दो उपाय लिखिए ।
  5. नन्स्र्ट समीकरण क्या है इसके महत्व को समझाइए।
  6. दुर्बल एवं प्रबल विद्युत अपघटय क्या है? इनमे अंतर स्पष्ट कीजिए ।
  7. किसी सेल के इलेक्ट्रोड विभव से क्या अभिप्राय है मानक हाइड्रोजन विभव का मापन किसे प्रकार किया जाता है ।
  8. किसी सेल के मानक विद्युत वाहक बाल (E.M.F.) से आप क्या समझते हो? इसका साम्य स्थिरांक के साथ क्या संबंध है स्पष्ट कीजिए।
  9. निम्नलिखित को परिभाषित कीजिए एवं प्रत्येक के सूत्र व मात्रक व इन पर तनुता का क्या प्रभाव पड़ता है समझाइए।
    • तुल्यांक चालकता
    • आण्विक चालकता (मोलर चालकता)
    • विशिष्ट चालकता
  10. विशिष्ट चालकता किसे कहते है ? इसका विशिष्ट प्रतिरोध के साथ क्या संबंध है तथा इसकी इकाई क्या है ?
  11. ओम का नियम लिखिए ।
  12. CH3CooH के एक 0.001 mol L-¹ विलयन की चालकता 3.905 × 10-⁵ s c.m-¹ हैं । इसकी मोलर चालकता तथा वियोजन की मात्रा α (Alpha) का परिकलन कीजिए ।

इकाई 4: रासायनिक बलगतिकी (Chemical Kinetics)

  1. रासायनिक अभिक्रिया के वेग (दर) पर प्रभाव डालने वाले कारकों का वर्णन कीजिए ।
  2. अभिक्रिया की आण्विकता ( अनुसंख्यता ) और अभिक्रिया की कोटि में अंतर लिखो ।
  3. अभिक्रिया की दर एवं दर स्थिरांक में अंतर लिखो।
  4. सिद्ध कीजिए की शून्य कोटी की अभिक्रिया का अर्द्ध आयुकाल अभिकारक की प्रारंभिक सांद्रता के समानुपाती होती है ।
  5. अभिक्रिया की कोटी से आप क्या समझते हो ? प्रथम कोटि की अभिक्रिया के कोई तीन उदाहरण लिखिए ।
  6. सिद्ध कीजिए की प्रथम कोटि की अभिक्रिया का अर्द्ध आयुकाल क्रियाकारको (अभिकारकों) की प्रारंभिक सांद्रता पर निर्भर नहीं करता है। ( या अभिक्रिया का अर्द्ध आयुकाल क्या है? प्रथम कोटि की अभिक्रिया के अर्द्ध आयुकाल की गणना करो।) (या अर्द्ध आयुकाल क्या है ? इसके लिए व्यंजक प्रतिपादित कीजिए)
  7. अभिक्रिया की कोटि क्या है ? शून्य कोटि , प्रथम कोटि एवं द्वितीय कोटि की अभिक्रिया के लिए दर स्थिरांक K का मात्रक लिखिए ।
  8. शून्य कोटि एवं प्रथम कोटि की अभिक्रिया के दर स्थिरांक के लिए समाकलित दर समीकरण को व्युत्पन्न कीजिए ।
  9. कोई प्रथम कोटि की अभिक्रिया 30 मिनट में 50% पूर्ण हो जाती है तो 90 % पूर्ण होने में कितना समय लगेगा !

इकाई 5: सतह रसायन (Surface Chemistry)

  1. मिसेल क्या है ? मिसेल निकाय का एक उदाहरण दीजिए ।
  2. स्कंदन (उर्णन) से आप क्या समझते हो ?
  3. स्वर्ण संख्या क्या है?
  4. अधिशोषण से आप क्या समझते हो ?
  5. ब्राउनी गति क्या है?
  6. अपोहन क्रिया क्या है? समझाइए।
  7. हार्डी – शूल्जे नियम लिखिए।
  8. द्रव स्नेही एवं द्रव विरोधी कोलाइड में अंतर लिखिए।
  9. भौतिक अधिशोषण तथा रासायनिक अधिशोषण में अंतर लिखो।
  10. वैद्युत कण संचालन से आप क्या समझते हो।
  11. निम्न पर टिप्पणी लिखो ।
    • पेप्टीकरण
    • टिंडल प्रभाव।

इकाई 7: P – ब्लॉक के तत्त्व (p-Block Elements)

  1. ब्रॉडी ओजोनाइजर का सचित्र वर्णन कीजिए ।
  2. नाइट्रिक अम्ल के निर्माण की ऑस्टवाल्ड विधि का नामांकित चित्र एवं प्रयुक्त अभिक्रिया का समीकरण कीजिए।
  3. अमोनिया बनाने की हैबर विधि का वर्णन निम्न बिंदुओं के अंतर्गत कीजिए –
    • संयंत्र का चित्र
    • सिद्धांत एवं समीकरण
    • विधि का वर्णन ।
  4. सल्फर के किन्ही पांच ऑक्सी अम्लों के नाम व संरचना सूत्र लिखिए।
  5. सल्फ्यूरिक अम्ल के निर्माण की संपर्क एवं सीस कक्ष विधि का वर्णन करो।
  6. बताइये :
    • क्लोरीन द्वारा फूलों की विरंजन क्रिया स्थाई है, जबकि सल्फर डाइऑक्साइड की अस्थाई।
    • फ्लोरीन – 1 ऑक्सीकरण अवस्था ही क्यों प्रदर्शित करता है ?
    • HF द्रव है जबकि अन्य हैलाइड के हाइड्राइड सामान्य ताप पर गैस हैं क्यों ?
    • हैलोजन रंगीन होते है क्यों?
    • अपने आवर्त में उत्कृष्ट गैसों की आयनन ऊर्जा सबसे अधिक होती है क्यों?
  7. जीनॉन उत्कृष्ट गैस है फिर भी यह योगिक बनाती है, क्यों? इसके दो यौगिकों के संरचना सूत्र दीजिए।
  8. अन्तराहैलोजन योगिक क्या है? दो अन्तराहैलोजन यौगिकों की संरचना दीजिए। (या AB5 एवं AB7 प्रकार के अन्तरा हैलोजन योगिको में संकरण समझाइए व इसकी सरंचना बनाइए।)
  9. नाइट्रोजन परिवार के हाइड्राइडो का निम्न बिन्दुओं पर वर्णन कीजिए –
    1. नाम व सूत्र
    2. सारीय गुण
    3. अपचायक गुण
    4. बंध कोण
    5. गलनांक एवं क्वथनांक ।
  10. ऑक्सीजन परिवार के हाइड्राइडो का निम्नलिखित बिंदुओं पर वर्णन कीजिए –
    1. नाम व सूत्र
    2. ऊष्मीय स्थायित्व
    3. अपचायक गुण
    4. अम्लीय गुण
    5. सहसंयोजक गुण ।

इकाई 8: d व f ब्लॉक के तत्त्व (d-and f-Block Elements)

  • संक्रमण धातुओं के कोई चार अभिलासणिक गुण लिखिए|
  • क्यों संक्रमण धातुओं में संकुल योगिक बनाने की प्रवृत्ति होती है |
  • d एवं f – ब्लॉक तत्त्व में प्रमुख अन्तर लिखिए ।
  • क्यों संक्रमण धातुएं आसानी से मित्र धातु बना लेती हैं |
  • लैन्थेनाइट्स क्या है ? इसका प्रथक्करण कठिन क्यों है ? समझाइए ।
  • संक्रमण धातुएं अच्छी उत्प्रेरक क्यों होती हैं
  • लैन्थेनाइड संकुचन से क्या समझते हो ? लैन्थेनाइड संकुचन का तत्वों पर क्या प्रभाव पड़ता है ।
  • संक्रमण धातुओ में सामान्यतः रंगीन योगिक बनाती है क्यों? (या Cu+ रंगहीन है जबकि Cu²+ रंगीन है स्पष्ट करो।)
  • संक्रमण धातुएं परिवर्ती संयोजकता या विविध ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करती हैं क्यों?
  • संक्रमण तत्व अनु चुंबकीय क्यों होते हैं?

इकाई 9: उपसहसंयोजक रसायन (Co-ordination Compounds)

  1. प्रभावकारी परमाणु संख्या (EAN) से आप क्या समझते हो? उदाहरण सहित समझाइए।
  2. द्विक लवण एवं संकुल लवण अंतर लिखो।
  3. कीलेट का महत्व एवं एक उदाहरण लिखो।
  4. EDTA का पूरा नाम एवं संरचना सूत्र लिखते हुए बताइए कि यह किस प्रकार का लिगण्ड है।
  5. कार्ब धात्विक योगिक किसे कहते हैं? एक उदाहरण लिखें एवं उपयोग लिखो।
  6. संकुल यौगिक क्या है? एक उदाहरण लिखिए।
  7. द्विदंतुर एवं पर – दंतुर लिगेंण्ड के एक – दो उदाहरण दीजिए ।
  8. उपसहसंयोजी योगिक को समझाइए एवं एक उदाहरण दीजिए।
  9. समन्वयन संख्या को परिभाषित कीजिए।
  10. आयरन समावयवता एवं ज्यामिति समावयवता को एक – एक उदाहरण देकर समझाइए ।
  11. लिगेंण्ड किसे कहते है ? उदहारण सहित स्पष्ट कीजिए ।
  12. सिग्मा एवं फाई कार्बधात्विक यौगिकों के एक-एक उदाहरण लिखिए।
  13. फेरोसिन लवण की संरचना बनाइए।
  14. जाइमे लवण की सरंचना बनाइए।
  15. निम्नलिखित उपसहसंयोजन यौगिकों के नाम IUPAC पद्धति के अनुसार लिखिए|

इकाई 10: हैलोएल्केन एवं हैलोएरीन (Haloalkanes and Haloarenes)

  1. क्लोरोफॉर्म से आप निम्न को कैसे प्राप्त करोगे ?
    • फार्मिक अम्ल
    • क्लोरोपिक्रिन या नाइट्रो क्लोरोफॉर्म
    • सैल्सेल्डीहाइड (रीमर टीमैन अभिक्रिया)
    • एसीटिलीन
    • क्लोरीटोन
    • फिनायल आइसोसायनाइड
    • फास्जीन ( कार्बोनिल क्लोराइड)
  2. प्रयोगशाला में क्लोरोफॉर्म बनाने की विधि लिखिए तथा विधि का रासायनिक समीकरण व नामांकित चित्र दीजिए।
  3. SN¹ एवं SN² अभिक्रिया क्या है? एल्किल हैलाइड का उदाहरण देते हुए इन दोनों में अंतर लिखिए।
  4. निम्न अभिक्रियाओं को समझाइए –
    • सेंडमेयर अभिक्रिया
    • हुंसडीकर अभिक्रिया
    • कार्बिल एमीन अभिक्रिया
    • फ्रीडल क्राफ्ट अभिक्रिया
    • फ्रैंकलैंड अभिक्रिया
    • बुटर्ज अभिक्रिया
    • बुटर्ज फिटिंग अभिक्रिया
    • फिटिंग अभिक्रिया।
  5. क्लोरो बेंजीन से निम्न क्रियाओं के समीकरण लिखिए।
    • हैलो जेनीकरण
    • नाइटीकरण
    • सल्फोनीकरण
    • एल्किलीकारण।
  6. तृतीयक हैलाइड , द्वितीयक हैलाइड एवं प्राथमिक हैलाइड किस प्रकार की नाभिक प्रतिस्थापन अभिक्रिया देते हैं? स्पष्ट कीजिए एवं क्रिया विधि लिखिए।
  7. क्या होता है जबकि –
    • मेथिल ब्रोमाइड शुष्क ईथर की उपस्थिति में सोडियम धातु के साथ क्रिया करता है।
    • एथिन ब्रोमाइड, सोडियम इथॉक्साइट के साथ क्रिया करता है।
    • एथिल क्लोराइड, जलीय KoH के साथ क्रिया करता है।
    • एथिल ब्रोमाइड, मैग्नीशियम धातु के साथ क्रिया करता है।
    • एथिल ब्रोमाइड, सोडियम नाइट्राइड विलयन से क्रिया करता है।
  8. प्रयोगशाला में क्लोरो बेंजीन बनाने की अभिक्रिया समीकरण सहित दीजिए, निम्न से इसकी क्रिया समझाइए।
    • अंधेरे में FeCl3 की उपस्थिति में Cl2 से क्रिया।
    • फिटिंग क्रिया

इकाई 11: एल्कोहल, फिनोल एवं ईथर (Alcohols, Phenols and Ethers)

  1. निम्नलिखित अभिक्रिया को समझाइए।
    • कोल्बेश्मिट अभिक्रिया
    • युग्मन अभिक्रिया
  2. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
    • क्लेजन संघनन
    • बेंजोइन संघनन
  3. एल्कोहॉल की अपेक्षा फिनॉल अधिक अम्लीय होता है क्यों ?
  4. निम्न को समझाइए—
    • लुकास अभिकर्मक
    • रेशिग विधि ।
  5. निम्न को समझाइए —
    • एल्कोहॉल तथा डाई एथिल ईथर में पहचान कैसे करेंगे।
    • एल्कोहॉल का प्रोटिनीकरण फिनॉल की तुलना में आसान क्यों होता है ?
  6. निम्नलिखित के रासायनिक समीकरण दीजिए।
    • एथेनॉल से डाई एथिल ईथर
    • एथेनॉल से इथाइल एसीटेट।
  7. किण्वनीकरण क्रिया को समझाइए।
  8. फिनोल एवं एल्कोहॉल में अन्तर लिखिए।
  9. प्रथमिक , द्वितीयक तथा तृतीयक एल्कोहॉल क्या है ? इनके विभेद की विक्टर मेयर विधि को समीकरण सहित दीजिए।
  10. लुकास अभिकर्मक किसे कहते हैं? लुकास अभिकर्मक की सहायता से प्राथमिक, द्वितीयक तथा तृतीयक एल्कोहॉल का विभेद कीजिए ।
  11. प्राथमिक, द्वितीयक तथा तृतीयक एल्कोहॉल में निम्न बिंदुओ पर अन्तर लिखिए —
    • ऑक्सीकरण
    • विहाइड्रोजीनीकरण
  12. विलियमसन की अविरल ईथरीकरण विधि क्या हैं? क्या यह अविरल है ? कारण दीजिए –
  13. फिनोल से निम्न कैसे प्राप्त करोगे —
    1. 2, 4, 6, ट्राइनाइट्रोफिनोल
    2. 2, 4, 6, ट्राइब्रोमोफिनोल
    3. बेंजीन
    4. आर्थी एवं पैरा – क्रिसॉल
  14. शीरे से एथिल एल्कोहॉल बनाने की विधि का वर्णन कीजिए ।
    1. तनुकरण
    2. किण्वन
    3. आसवन

इकाई 12: एल्डिहाइड, कीटोन एवं कर्बोक्सिलिक अम्ल (Aldehudes, Ketones and Carboxylic Acids)

  1. निम्न अभिक्रियाओ को समझाइए।
    • कैनिजारो अभिक्रिया
    • रोजोनमुंड अभिक्रिया
    • पार्किन अभिक्रिया
    • गाटरमान अभिक्रिया
    • क्लेजन संघनन अभिक्रिया
    • बेंजोइक संघनन अभिक्रिया
    • क्रॉस एल्डोल संघनन
    • एल्डोल संघनन
    • शेंको अभिक्रिया
    • गाटर मान एल्डिहाइड संश्लेषण
    • इटार्ट अभिक्रिया ।
  2. बेंजैल्डिहाइड से प्राप्त करो —
    1. बेंजोयल क्लोराइड
    2. सिनेर्मेल्डिहाइड
    3. बेंजोइन
    4. सिनेमिक अम्ल
  3. क्या होता है — जबकि
    1. कैल्सियम एसीटेट का शुष्क आषवन करते हैं।
    2. कैल्सियम एसीटेट को कैल्सियम फॉर्मेट के साथ गर्म करते हैं।
    3. एसीटैल्डिहाइड की टाॅलेन अभिकर्मक के साथ क्रिया करवायी जाती है ।
    4. एसीटोन को सांद्र H2So4 के साथ गर्म किया जाता है।
    5. कैल्सियम फॉर्मेट का शुष्क आसवन कराते है ।
  4. निम्न को कैसे परावर्तित करेंगे।
    1. एसीटिलीन से एसीटैल्डिहाइड
    2. मथेनल से एथेनल
  5. एल्डिहाइड एवं कीटोन में अन्तर लिखिए।

इकाई 13: नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक योगिक (Organic Compounds Containing Nitrogen)

  1. निम्न अभिक्रियाओ को समझाइए।
    • हॉफमैन ब्रोमाइड अभिक्रिया
    • मस्टर्ड ऑयल अभिक्रिया या आयसोथायोसायनेट अभिक्रिया
    • गेब्रियल थेलिमाइड अभिक्रिया
    • डाईएजोटीकरण अभिक्रिया
    • शाॅटन–बॉमन अभिक्रिया
    • कार्बिल एमीन अभिक्रिया
    • लीबरमैन नाइट्राॅसो अभिक्रिया
    • गाटरमान अभिक्रिया
  2. हिन्सवर्ग अभिकर्मक का सूत्र व उपयोग दीजिए।
  3. एनीलीन से निम्न अभिक्रियाओं का समीकरण दीजिए ।
    • नाइट्रीकरण
    • डाइएजोटीकरण
  4. प्राथमिक, द्वितीयक व तृतीयक ऐमीन के एक-एक उदाहरण दीजिए।
  5. मेथिल एमीन NH3 के प्रबल सारीय है। समझाइए
  6. अमोनिया की अपेक्षा मेथिल एमीन अधिक सारीय होता है क्यों?
  7. एमीन क्या है? यह जल में विलय होते है क्यों ?
  8. एम्बीडेंट नाभिक स्नेही को उदाहरण सहित समझाइए ।
  9. प्राथमिक, द्वितीयक व तृतीयक एमीन में कौन अधिक सारीय होगा और क्यों? समझाइए । इनकी सारीयता का घटता हुआ क्रम लिखिए।

Please Share this post: MP Board Class 12th Chemistry Important Questions 2021

Ask Question #quickstudyhelper

Leave a Comment