Biography And Death Anniversary of Sushant Singh Rajput

Biography And Death Anniversary of Sushant Singh Rajput(SSR): आप सभी सुशांत सिंह राजपूत को अच्छी तरीके से जानते होंगे वे एक बहुत ही अच्छे अभिनेता थे जिन्होंने अपने कला से दर्शकों के दिल में जगह बनाई सुशांत ने सभी को अपनी कला से बहुत प्रेरित किया और अपनी फिल्मों के द्वारा जीवन जीने का तरीका बताएं उन्होंने अपने हिट मूवीस जैसेChhichhore‘, ‘Kai Po Che‘, ‘M.S. Dhoni: The Untold Storyके द्वारा बहुत अच्छा संदेश अपने दर्शकों को दिया और जीवन में कभी हार ना मानने के लिए प्रेरित किया|

सुशांत सिंह राजपूत जो कि अपनी फिल्मों के द्वारा सभी को अच्छा उद्देश देते थे वह क्यों अपनी जिंदगी से परेशान हो गए थे यह एक बहुत बड़ा सवाल है और इसका जवाब किसी के पास नहीं पिछले 1 साल से कई क्राइम ब्रांच इस मामले पर जांच कर रही हैं पर नतीजा अभी नहीं निकला है|

खुद सुशांत सिंह राजपूत अपनी जिंदगी से परेशान हो गए उन्होंने 14 जून 2020 को बांद्रा के अपने घर में आत्महत्या कर ली आज हम इस पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत के बारे में जानेंगे और उन्हें याद करेंगे

Biography And Death Anniversary of Sushant Singh Rajput | सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी

सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी 14 जून 2021 को है इस बरसी सुशांत सिंह राजपूत को बहुत ही याद किया जा रहा है | सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उनको याद करते हुए पोस्ट कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत एक बहुत ही लोकप्रिय एक्टर थे जिन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत टीवी सीरियल शो “किस देश में है मेरे दिल” से की थी और अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत “kai po che” फिल्म से की थी ! सुशांत सिंह राजपूत की लोगप्रियता बहुत है लोग SSR बहुत पसंद करते है | लेकिन सुशांत सिंह राजपूत ने बिना कुछ सोचे कुछ कारण से अपने जीवन को समाप्त करने का निर्णय लिया और 14 जून 2020 को उन्होंने आत्महत्या कर ली | सुशांत सिंह राजपूत एक बहुत ही अच्छे एक्टर थे जिन्हें उनकी डेथ एनिवर्सरी पर बहुत ही ज्यादा याद किया जा रहा है

परिवार और फैंन्स ने जताया अपना प्यार

सुशांत सिंह राजपूत को उनके परिवार, उनके फ्रेंड्स, और उनके चाहने वाले याद करते हुए उनकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और सुशांत सिंह राजपूत के प्रति अपनी प्रियता को सोशल मीडिया पर दर्शा रहे हैं| सुशांत सिंह राजपूत के परिवार में यादों का माहौल है वह इस बरसी पर सुशांत को बहुत याद कर रहे हैं

Sushant Singh Rajput Biography | First Death Anniversary of SSR

श्वेता सिंह कीर्ति:

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनको याद करते हुए कहा की सुशांत की पहली बरसी पर वो अकेले वक़्त बिताएंगी और उन्हें याद करेगी | इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो शेयर कर उनकी बहन ने लिखा- में जून का महीना पहाड़ो में अकेले बिताउंगी | इस द्वारन मेरे पास न फ़ोन होगा और न इंटरनेट | भाई के गुजरने का एक साल तन्हाई में उसकी याद में बीतेगा |

सुशांत सिंह राजपूत की लोकप्रियता उनके खत्म होने के बाद और भी बढ़ गई सभी के लिए यह समझ पाना बहुत मुश्किल था कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है सुशांत सिंह राजपूत एक मध्यम परिवार से थे | उन्होंने बॉलीवुड में आने के लिए बहुत ही संघर्ष किया और वे सफल भी हुए

उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे गलत फैसला लिया जो सही नहीं था सुशांत सिंह राजपूत अपनी कला अपने टैलेंट से अपनी सफलता को प्राप्त कर रहे थे लेकिन कुछ लोगों को वह सफलता चुभ रही थी जिन्होंने उनके करियर में बहुत सी रुकावटें डाली उन्होंने मानसिक रूप से बीमार किया जिसके चलते उन्होंने यह गलत कदम उठाया | सुशांत सिंह राजपूत के मृत्यु के राज को पता करने के लिए NCB, CBI आदि ब्रांच जांच कर रही है जिसने बहुत से लोगों को उनकी सही जगह पहुंचा दिया बॉलीवुड की आड़ में उन्होंने जो गलत काम किए वह आज सब सामने आ रहे हैं|

प्रिय सुशांत सिंह राजपूत पर भी बहुत से आरोप लगाए जा रहे हैं जो कि गलत है सुशांत सिंह राजपूत एक बहुत ही समझदार और कुशल अभिनेता थे| सुशांत सिंह राजपूत का परिवार पिछले 1 साल से बहुत बड़े दुख में हैं पर कुछ लोग उनके दुख को ना समझ कर उन पर ही बहुत से आरोप लगा रहे हैं |

Sushant Singh Rajput Biography in Hindi

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 14 जनवरी 1986 में पटना में हुआ था जो कि बिहार में है इनके पिता का नाम कृष्ण कुमार सिंह हैं और इनकी माता का नाम उषा सिंह है सुशांत सिंह राजपूत एक मध्यमवर्गीय परिवार से थे इनकी बहनों में से एक मितु सिंह हैं जो कि राज्य स्तरीय क्रिकेटर हैं|

नाम सुशांत सिंह राजपूत
जन्म14 जनवरी 1986
जन्म स्थानपटना
राज्यबिहार
पिता का नाम कृष्ण कुमार सिंह
माता का नाम उषा सिंह
धार्मिक मान्यताहिन्दू
प्रारंभिक स्कूली शिक्षासेंट करेंस स्कूल, पटना
हाई स्कूली शिक्षाहंसराज मॉडल स्कूल, दिल्ली
विश्वविद्यालयदिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
अनुमानित कुल संपत्ति59 करोड़ रुपये
व्यवसायअभिनेता
सक्रिय वर्ष2008–2020
टेलीविजन में डेब्यूकिस देश में है मेरा दिल (2008)
बॉलीवुड में डेब्यूकाई पो चे (2013)
मृत्यु14 जून 2020
मृत्यु का कारणआत्महत्या (जाँच जारी)
Sushant Singh Rajput (SSR)

पढ़ाई (Education)

सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा सेंट करेंस स्कूल में की जो पटना में स्थित है उसके बाद उन्होंने दिल्ली के हंसराज मॉडल स्कूल से अपनी आगे की पढ़ाई की इसके बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी|

सुशांत सिंह राजपूत ने दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सातवां स्थान प्राप्त किया था| इसके साथ ही सुशांत भौतिक के राष्ट्रीय ओलंपियाड के विजेता भी रह चुके हैं उन्होंने भारतीय खनि विद्यापीठ विश्वविद्यालय समेत कुल 11 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं पास की थी|

विश्वविद्यालय में अपनी इंजीनियरिंग की पढाई करते हुए उन्होंने श्यामक दावर की नृत्यशाला में दाखिला लिया। नृत्यशाला में नृत्य सीखते हुए उनके कुछ सहपाठी थे जो की अभिनय में रुचि रखते थे और उनके सहपाठी बैरी जॉन की नाटक की कक्षाओं में शामिल होते थे, यहीं से सुशांत के मन में भी अभिनय में करियर बनाने का विचार आया। उनकी मेहनत और कठिन परिश्रम से उनको 2005 में 51 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड लिए श्यामक दावर के डांस ट्रूप में शामिल होने का मौका मिला। जिसके चलते ही वे धीरे-धीरे थिएटर और नृत्य में शामिल होने लगे और थियेटर और नृत्य में शामिल होने से उनके अध्ययन पर प्रभाव पड़ने लगा इन सब के साथ वह अध्ययन के लिए समय नहीं दे पा रहे थे और उन्होंने विश्वविद्यालय छोड़ने का निर्णय लिया |

करियर (Career)

सुशांत सिंह राजपूत के करियर की शुरुआत तो दिल्ली के प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के के साथ ही शुरू हो गई थी पर जिस उद्देश्य से उन्होंने प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया था उनका वह सपना नहीं था वे एस्ट्रोफिजिक्स में रुचि रखते थे| सुशांत के करियर की शुरुआत बैकअप डांसर से हुई थी उन्होंने फिल्मफेयर अवार्ड में कई बार बैक स्टेज पर डांस किया था वहीं से उनके करियर को रफ्तार मिली फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में कई बार डांस करने पर उन्हें सबसे पहली बार बालाजी टेलीफिल्म्स की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया और सुशांत को टीवी सीरियल में एक मौका दिया |

सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी टेलीविजन की शुरुआत धारावाहिकों से की थी उन्होंने पहला शो स्टार प्लस का रोमांटिक ड्रामा “किस देश में है मेरा दिल” किया था| इसके बाद सुशांत डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 ‘ और ‘झलक दिखलाजा 4’ में भी दिखाई दिए| उसके बाद उन्होंने 2009-2011 में एक बहुत ही फेमस सीरियल “पवित्र रिश्ता” किया था| जो की ज़ी टीवी का लोकप्रिय शो था इस शो में उनकी प्रमुख भूमिका थी | सुशांत सिंह राजपूत को उनके शो पवित्र रिश्ता से बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली थी सुशांत सिंह ने अपनी करियर में सबसे ज्यादा लोकप्रियता पवित्र रिश्ता से प्राप्त की थी| फिर सुशांत ने अपने करियर को फिल्म में आगे बढ़ाया और सुशांत सिंह राजपूत ने 2013 में “kai po che” से अपनी फिल्मी करियर का शुरुआत की | इस मूवी को करने से पहले वे यूएस में मूवी मेकर का कोर्स कर रहे थे पर जब उन्हें “kai po che” का ऑफर आया तो वो अपने कोर्स को छोड़ कर मूवी करने के लिए वापस इंडिया आ गए थे ||

सुशांत सिंह राजपूत को बहुत से अवार्ड मिले और उनकी फिल्म ‘Chhichhore’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का 67 वा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला| जिस को दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया था इसके बाद उन्होंने बहुत सी फेमस फिल्म की जैसे केदारनाथ छिछोरे ड्राइव आदि

टीवी कार्यक्रम (TV Program)

फिल्में (Films)

साल(Year)शीर्षक(Title)किरदार(Character)
2013Kai Po CheIshaan Bhatt
2013Shuddh Desi RomanceRaghu Ram
2014PKSarfaraz Yusuf
2015Detective Byomkesh Bakshy! Byomkesh Bakshi
2016M.S. Dhoni: The Untold StoryMahendra Singh Dhoni
2017RaabtaJilan/Shiv Kakkar
2018Welcome To New YorkSelf
2018KedarnathMansoor Khan
2019SonchiriyaLakhan Singh “Luckna”
2019ChhichhoreAnirudh Singh “Ani”
2019DriveSamar
2020Dil BecharaImmanuel Rajkumar Junior / Manny
All Movies of Sushant Singh Rajput

निधन(Death)

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई में बांद्रा स्थित अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली| वह पिछले 6 महीने से अवसाद में थे जिसके चलते उन्होंने यह गलत कदम उठाया| उनकी मृत्यु के बाद पुलिस जांच करने उनके बांद्रा स्थित घर में पहुंची और जांच शुरू हुई जिसके तहत कई लोगों से पूछताछ की गई| उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण ‘दम घुटना’ बताया गया उनकी मृत्यु से उनके दर्शकों को बहुत ठेस पहुंची और उन्होंने इस मृत्यु को मर्डर मान कर सीबीआई जांच के लिए गुजारिश की| उनकी मृत्यु की खबर सुन के परिवार में शोक का माहौल हो गया और उनके चाहने वाले भी दुखी हुए| उनके परिवार के साथ साथ उनके चाहने वाले भी चाहते थे कि इस पर सख्त कार्रवाई हो और सीबीआई जांच को मंजूरी दी जाए परंतु महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गई रुकावट से सीबीआई जांच शुरू नहीं हो पाई| इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उनकी मृत्यु के डेढ़ महीने बाद 28 जुलाई को पटना के एक थाने में सुशांत सिंह कथित उनकी महिला मित्र पर F.I.R. कराई और उनके बेटे पर लूट और आत्महत्या करने पर उकसाने का आरोप लगाया इसके बाद बिहार पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी|

इस तरह कुछ समय जांच चलने के बाद केंद्र ने बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश को स्वीकार कर लिया और इस पर सीबीआई ने 6 अगस्त को केंद्र से अधिसूचना मिलने बाद रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर केस की जांच शुरू की| रिया चक्रवर्ती ने केस को पटना से मुंबई स्थानांतरित कराने की याचिका की | इस याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने 19 अगस्त को बिहार में दर्ज केस को सही ठहराते हुए फैसला सुनाया कि सीबीआई ही इस केस की जांच आगे करेगी इस मामले में ड्रग्स के उपयोग को लेकर 26 अगस्त को एनसीबी ने रिया समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया|
3 अक्टूबर को सीबीआई द्वारा जांच में सहयोग के लिए गठित की गई एम्स दिल्ली की टीम के प्रमुख, डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि सुशांत की मौत आत्महत्या का मामला है।

FAQ(Frequently Asked Questions )

सुशांत सिंह राजपूत की पत्नी कौन है?

सुशांत सिंह राजपूत की कोई पत्नी नहीं थी| सुशांत सिंह राजपूत अविवाहित थे| हालांकि सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे थी उनसे ब्रेकअप होने के बाद यह सुनने में आया कि कृति सेनन उनकी दूसरी गर्लफ्रेंड है और जब सुशांत सिंह की मृत्यु हुई तब यह बात भी सामने आई कि रिया चक्रवर्ती उनकी गर्लफ्रेंड थी |

क्या अंकिता और सुशांत की शादी हो चुकी है?

नहीं अंकिता और सुशांत की शादी नहीं हुई थी पवित्र रिश्ता सीरियल के बाद सुशांत सिंह 6 साल तक अंकिता लोखंडे के साथ के साथ रिलेशनशिप में रहे लेकिन उनकी शादी नहीं हुई थी|

सुशांत सिंह राजपूत कैसे मरे?

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई में बांद्रा स्थित अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली| वह पिछले 6 महीने से अवसाद में थे जिसके चलते उन्होंने यह गलत कदम उठाया| हालांकि सुशांत केस की जांच जारी है

सुशांत सिंह राजपूत की उम्र कितनी थी?

सुशांत सिंह राजपूत की उम्र केवल 34 वर्ष थी (1986-2020)

सुशांत सिंह राजपूत की संपत्ति कितनी है?

सुशांत सिंह राजपूत की कुल संपत्ति 59 करोड़ थी | केवल सुशांत सिंह राजपूत ही एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी थी|

THANK YOU!!!

Also Read – उषा प्रियंवदा लेखक परिचय – Usha Priyamvada Introduction

Leave a Comment